Duniya Chalena Shreeram Ke Bina | दुनिया चले ना श्रीराम के बिना

दुनिया चले ना श्रीराम के बिना ।

रामजी चले ना हनुमान के बिना ।॥ध्रु. ।।

सीताहरण की कहानी सुनो ।

 बनवारी मेरी जुबानी सुनो ।।

 सीताजी मिले ना श्रीरामके बिना ।

 पता चले ना हनुमान के बिना ।।१ ।।

लक्ष्मण का बचना मुश्किल था ।

कौन बुटी लाने के काबिल था ? ।।

लक्ष्मण बचे ना श्रीराम के बिना ।

बुटी मिले ना हनुमान के बिना ।।२ ।।

जबसे मैने रामायण पढली है ।

मैने इक बात समझली है ।।

रावण मरे ना श्रीराम के बिना ।

लंका जले ना हनुमान के बिना ।।३ ।।

सिंहासन पे बैठे है सीतारामजी ।

 चरणों में बैठे है हनुमानजी ।।

मुक्ति मिले ना श्रीराम के बिना ।

शक्ति मिले ना हनुमान के बिना ।।४।।

अंजनीच्या सुता तुला रामाचं
सावन सोमवार, जिसे अक्सर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top